
James Anderson ने रचा इतिहास, ऐसा कमाल का करने वाले पहले गेंदबाज बने
NDTV India
जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. एंडरसन ने ली़ड्स टेस्ट मैच में 4 विकेट लिए. पहली पारी में इंग्लैंड के इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने 3 और दूसरा पारी में एक विकेट लेने में सफल रहे.
ENG v IND 3rd Test: भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. एंडरसन ने ली़ड्स टेस्ट मैच में 4 विकेट लिए. पहली पारी में इंग्लैंड के इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने 3 और दूसरा पारी में एक विकेट लेने में सफल रहे. लीड्स टेस्ट मैच के दौरान जेम्स एंडरसन ने दूसरी पारी के दौरान जैसे ही रहाणे (Ajinkya Rahane) को आउट किया, वैसे ही इंग्लैंड में खेलते हुए 400 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए. अब एंडरसन इंग्लैंड में 400 विकेट हासिल करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं. इसके अलावा अपनी धरती पर सबसे पहले 300 और 400 विकेट का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज भी बने हैं.More Related News
