
Jadeja ने कर दिया 'स्वच्छ भारत अभियान' का कचरा, भरना पड़ गया जुर्माना
Zee News
नॉर्थ गोवा (North Goa) के एल्डोना गांव (Aldona Village) में 90 के दशक के मशहूर भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा (Ajay Jadeja) का बंगला है. यहां वो कचरा फेंकने में लिप्त पाए गए.
पणजी: भारत के पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने जब साल 2014 में 'स्वच्छ भारत अभियान' (Swachh Bharat Mission) की शुरुआत की थी तब उनका मकसद था कि देश के लोग साफ साफाई पर ध्यान दें. लेकिन पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा (Ajay Jadeja) इस अभियान का कचरा करते हुए पाए गए. अजय जडेजा (Ajay Jadeja) जो नॉर्थ गोवा (North Goa) के एल्डोना गांव (Aldona Village) में एक बंगले के मालिक हैं, वहां पर गांव की सरपंच तृप्ति बंदोदकर (Trupti Bandodkar) ने गांव में कचरा फेंकने के लिए 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. बंदोदकर ने बताया कि पूर्व क्रिकेटर ने बिना किसी हंगामे के जुर्माना भर दिया है.More Related News
