)
Ivan Vladimirovich Putin: लीक हुई तस्वीर... सामने आया पुतिन का 'सीक्रेट बेटा'
Zee News
Secret Son: इवान व्लादिमीरोविच पुतिन, व्लादिमीर पुतिन और उनकी पूर्व प्रेमिका अलीना काबेवा के बेटे हैं. वह बेहद ही कड़ी सुरक्षा वाले महल में रहते हैं.
Who is Ivan Vladimirovich Putin: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सीक्रेट बेटे 10 वर्षीय इवान व्लादिमीरोविच पुतिन (Ivan Vladimirovich Putin) की पहली तस्वीर लीक हो गई है. मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, 'यह तस्वीर रूसी क्रेमलिन विरोधी टेलीग्राम चैनल, VChK-OGPU द्वारा साझा की गई है.' न्यूज आउटलेट ने आगे कहा कि यह लड़का पुतिन और जिमनास्ट अलीना काबेवा का है, जिसे आम रूसियों से छिपाकर रखा गया है.
More Related News
