IT सेक्टर रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में गिरावट के चलते लाल निशान में बंद हुआ बाजार, IRCTC में थमी गिरावट
ABP News
सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था लेकिन उपरी स्तरों से निवेशकों द्वारा फ्रॉफिट बुक करने के चलते बाजार लाल निशान में आ गया.
Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को भी मुनाफावसूली का दौर जारी रहा. सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था लेकिन उपरी स्तरों से निवेशकों द्वारा फ्रॉफिट बुक करने के चलते बाजार लाल निशान में आ गया. एक वक्त सेंसेक्स में 1100 तो निफ्टी में 234 अंकों की गिरावट देखी गई. हालाकि बाजार के बंद होने से पहले निचले स्तरों पर निवेशकों द्वारा खरीदारी लौटी जिसके चलते बाजार थोड़ा संभला. गुरुवार का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 336 अंकों की गिरावट के साथ 60,923 निफ्टी 88 प्वाइंट की गिरावट के साथ 18,178 अंकों पर बंद हुआ.
बढ़ने वाले शेयर
More Related News