ISI चीफ़ की नियुक्ति पर इमरान ख़ान और पाकिस्तान सेना आमने-सामने?
BBC
पाकिस्तान के पीएम के एक सहयोगी का दावा है कि- इमरान ख़ान चाहते थे कि कुछ और महीने जनरल फ़ैज़ हमीद ISI प्रमुख रहें .
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान चाहते थे कि 'जनरल फ़ैज़ हमीद कुछ और महीनों तक आईएसआई प्रमुख रहें.' ये दावा प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के राजनीतिक मामलों के विशेष सहायक आमिर डोगर ने किया है और बताया है कि अब नए डीजी की नियुक्ति प्रक्रिया के तहत होगी.
आमिर डोगर ने एक निजी टीवी चैनल से कहा कि इमरान ख़ान अफ़ग़ानिस्तान में मौजूदा हालात को देखते हुए ऐसा चाहते थे.
हालांकि, इसके पहले सूचना और प्रसारण मंत्री फ़वाद चौधरी ने आईएसआई प्रमुख की नियुक्ति को लेकर देश के राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व में मतभेदों की ख़बरों को ख़ारिज किया था.
ये बयान ऐसे वक़्त में आया है जब पाकिस्तान में जनरल नदीम अंजुम की आईएसआई प्रमुख के रूप में नियुक्ति बहस का विषय बनी हुई है.
पिछले हफ़्ते, पाकिस्तान सेना के जनसंपर्क विभाग ने जानकारी दी थी कि लेफ़्टिनेंट जनरल नदीम अहमद अंजुम को आईएसआई का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है, लेकिन सरकार ने इसे लेकर अभी तक कोई अधिसूचना जारी नहीं की है.