
Irfan ka Cartoon: चुनाव आ गए लेकिन BSP का 'हाथी' अब तक सोया है ! देखिए इरफान का खास कार्टून
ABP News
Irfan ka Cartoon: एबीपी न्यूज और सी-वोटर के सर्वे के अनुसार यूपी में एक बार फिर भाजपा की सरकार बैन सकती है. वहीं इन चुनावों में बसपा को 15 फीसदी और सपा को 30 फीसदी वोट मिलने की बात कही जा रही है.
Irfan ka Cartoon: उत्तर प्रदेश समेत देश के पांच राज्यों में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. इन चुनावों को लेकर एबीपी न्यूज ने सी-वोटर के साथ मिलकर सर्वे किया है. इस सर्वे में उत्तर प्रदेश में 42 फीसदी वोट के साथ एक बार फिर भाजपा की सरकार बन सकती है. वहीं एबीपी न्यूज और सी-वोटर के सर्वे में बसपा को 15 फीसदी और सपा को 30 फीसदी वोट मिलने की बात कही जा रही है. एबीपी न्यूज और सी-वोटर के सर्वे को आधार बनाते हुए मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने अपने कार्टून के जरिए आगामी उत्तर प्रदेश चुनावों में बसपा के हालात और उसकी तैयारियों को लेकर अपनी बात कही है. इरफान ने अपने इस कार्टून में एक सोया हुआ हाथी बनाया है जिसके ऊपर बैठा एक आदमी उसे जगाने की कोशिश कर रहा है और कह रहा है, "उठ चुनाव आ गए हैं.". साथ ही इस कार्टून में एबीपी न्यूज और सी-वोटर के सर्वे में बसपा और सपा को मिले वोट पर्सेंटेज के बारे में भी बताया गया है. अपने कार्टून के बारे में बताते हुए इरफान ने कहा, "देखिए आप देख रहे होंगे कि कल एबीपी न्यूज और सी-वोटर के सर्वे ने बताया कि चुनाव की घंटी बज चुकी है. लेकिन हाथी जो है उसकी हालत को उन्होंने दर्शाया है. हाथी कि हालत दरअसल यूपी में क्या हो रही है. अब देखना ये है कि हाथी जो अभी तक अपनी राजनीति में इस तरह का रोल कर रहा है. क्या चुनाव की घंटी बजने के बाद वो जागेगा? और कब जागेगा ये देखने वाली बात होगी."More Related News
