
Irfan ka Cartoon: ऑस्ट्रेलिया ने तालिबान पर फेंका क्रिकेट वाला मिसाइल ! देखिए इरफान का कार्टून
ABP News
Irfan ka Cartoon: अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबानी निजाम लगातार तुगलकी फरमान सुनाते आ रहा है. इसके चलते ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच खेला जाने वाला एकमात्र क्रिकेट टेस्ट मैच रद्द हो गया है.
Irfan ka Cartoon: ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच खेला जाने वाला एकमात्र क्रिकेट टेस्ट मैच रद्द हो गया है. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड (CA) ने अफगानिस्तान में तालिबान की नीतियों और उनके बयानो को लेकर ये फैसला किया है. अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबानी निजाम आम लोगों के लिए लगातार तुगलकी फरमान सुनाते आ रहा है. तालिबानी निजाम ने एलान किया है कि महिलाओं को कोई भी खेल चेहरा ढककर ही खेलना होगा. वहीं, तालिबान के प्रवक्ता सैयद जकीरुल्लाह के महिलाओं के ऊपर दिए गए शर्मनाक बयान की भी चौतरफा निंदा हो रही है. हाशमी से जब ये सवाल पूछा गया कि तालिबान की सरकार में महिलाओं को जगह क्यों नहीं दी गई तो इसके जवाब में उसने कहा था कि महिलाओं का काम सिर्फ बच्चे पैदा करना है, वो मंत्री नहीं बन सकती हैं.More Related News
