Irfan ka Cartoon: उत्तराखंड की सबसे बड़ी पहेली, CM को कुर्सी रास नहीं आ रही या कुर्सी को CM...
ABP News
पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री चुने गए हैं. तीरथ सिंह रावत ने 10 मार्च को त्रिवेंद्र सिंह रावत की जगह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी.
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री की कुर्सी का राज एक बड़ी पहेली बना हुआ है. 21 साल के उत्तराखंड के इतिहास में अबतक अलग-अलग 9 नेता मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठ चुके हैं. पिछले चार महीनों में ही दो मुख्यमंत्री बदल गए. 10 मार्च 2021 को त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था और मुख्यमंत्री पद की कमान तीरथ सिंह रावत को सौंपी गई थी. मगर दूसरे रावत भी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं टिक पाए. अब खटीमा से दो बार के विधायक पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री की कमान संभालेंगे. मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने इसी ने मुद्दे पर कार्टून बनाया है. कार्टूनिस्ट इरफान ने कहा कि चार महीने में उत्तराखंड में दो मुख्यमंत्री बदल गए. ऐसे में सवाल ये उठता है कि मुख्यमंत्री को कुर्सी रास नहीं आ रही या कुर्सी को मुख्यमंत्री साहब रास नहीं आ रहे. ये आज उत्तराखंड में एक पहली बन चुका है. वहीं कार्टून पर लिखा हुआ है, 'संभलकर बैठिए हाल ही में इस कुर्सी के दौ पैर निकल चुके हैं.'More Related News