
Iran: ईरान में भ्रष्टाचार का विरोध करना पड़ा भारी, 26 साल के बॉक्सर को सुनाई मौत की सजा
ABP News
Iran News: ईरान में एक पहलवान को आर्थिक भ्रष्टाचार का विरोध करने पर मौत की सजा सुना दी गई है. बॉक्सिंग चैंपियन केवल 26 साल का है.
Iran: ईरान में एक पहलवान को आर्थिक भ्रष्टाचार का विरोध करना इतना महंगा पड़ गया कि उसको मौत की सजा सुना दी गई है. बॉक्सिंग चैंपियन का नाम मोहम्मद जवाद है जिसकी उम्र 26 साल है. बताया जा रहा है कि जवाद को नवंबर 2019 में विरोध प्रदर्शन के लिए मौत हो सकती है. वहीं, साल 2020 में इसी तरह के मामले में एक पहलवान नाविद अफकारी को फांसी की सजा दी गई थी.
इजरायली के अखबार के मुताबिक, नाविद को बचाने के लिए अभियान चलाने वाली पत्रकार और मानवधिकार कार्यकर्ता मसीह अलीनेजाद ने ही दुनिया को मोहम्मद जवाद को मिली सजा के बारे में बताया है. मसीह ने ट्वीट कर कहा कि, ईरान में एक और पहलवान को नवंबर 2019 में प्रदर्शन करने के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई है. उन्होंने बताया कि मोहम्मद जवाद एक बॉक्सिंग चैंपियन हैं और उसे मौत की सजा दी गई है.
