
Ira Khan Latest Video: फैन ने Aamir Khan की बेटी के ब्वॉयफ्रेंड को भेजा मैसेज- 'वो मेरी है, उसे छूना मत', देखिए फिर क्या हुआ?
ABP News
Aamir Khan Daughter Ira Khan Video: नुपूर शिखरे (Nupur Shikhare) और इरा खान (Ira Khan) की जान-पहचान फिटनेस सेशन के दौरान हुई थी. नुपूर इरा के फिटनेस कोच हैं. दोनों की मुलाकात लॉकडाउन के दौरान हुई थी
Ira Khan Video: आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) और उनके ब्वॉयफ्रेंड नुपूर शिखरे (Nupur Shikhare) का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. ये वीडियो खुद नुपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस फनी वीडियो में नुपूर एक काउच पर बैठकर सोशल मीडिया स्क्रॉल करते रहते हैं तभी उनकी नजर इरा और उनके रोमांटिक वीडियो पर आए एक मैसेज पर पड़ती है. इस मैसेज में एक फैन लिखता है- इरा मेरा प्यार है, उसे छूना भी मत.
इस कमेंट को पढ़ने के बाद नुपूर जो करते हैं वो काफी मजेदार है. वो अपने काउच से उठते हैं और कुछ दूर पर काम में व्यस्त इरा को पहले देखते हैं और फिर एक उंगली से उन्हें छूते हैं. इसके बाद वो फिर से इरा के पास आते हैं और उनके गालों पर किस करके भाग जाते हैं.
