
IPL Auction 2022: आज 161 खिलाड़ियों की लगेगी बोली, पहली बार इस्तेमाल होगा 'साइलेंट टाई ब्रेकर' नियम, जानें नीलामी से जुड़ी 20 बड़ी बातें
ABP News
IPL 2022 Mega Auction: 12 और 13 फरवरी को आईपीएल 2022 की नीलामी होनी है. इस बार कुल 590 खिलाड़ियों की बोली लगेगी. जानें इससे जुड़ी 20 बड़ी बातें.
IPL Mega Auction 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की यह अंतिम नीलामी होगी, क्योंकि वह इसे खत्म करने की योजना बना रहा है. दरअसल, ज्यादातर फ्रेंचाइजी अपने स्थायी संयोजन में छेड़छाड़ नहीं करना चाहती हैं, इसलिए आखिरी बार मेगा ऑक्शन का आयोजन होगा.
कल यानी शनिवार, 11 फरवरी को सुबह 11 बजे से मेगा ऑक्शन का कार्यक्रम शुरू होगा. इस बार नीलामी बड़े पैमाने पर होगी, इस वजह से नीलामी का आयोजन दो दिन (12 और 13 फरवरी) होगा. इस बार कुल 590 खिलाड़ियों की बोली लगेगी.
More Related News
