
IPL 2021: Virat Kohli बोले, 'इन 2 मैच विनर्स की वजह से RCB होगी और मजबूत'
Zee News
विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम आरसीबी (RCB) इस साल अपना पहला आईपीएल खिताब जीतना चाहती है, टीम में नए खिलाड़ियों के शामिल होने से कप्तान बेहद उत्साहित हैं.
दुबई: आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) और दुशमंता चमीरा (Dushmantha Chameera) के आने से टीम को नया आयाम मिला है लेकिन वो आईपीएल 2021 के पहले फेज के अच्छे प्रदर्शन को हल्के में नहीं लेंगेय Captain Virat Kohli and RCB Chairman Prathamesh Mishra unveiled the special Blue Jerseys our stars will be wearing on the 20th of Sept against KKR. SQUAD GOALS!
आईपीएल 2021 (IPL 2021) के पहले फेज के दौरान मई में बायो-बबल में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के कई मामले मिलने के बाद इस सीजन को टाल दिया गया थाय इसके बचे हुए मैचों को रविवार से यूएई (UAE) में खेला जाएगा. — Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets)
