IPL 2021 Live Score, SRH vs RCB: वॉर्नर और कोहली के टीमों के बीच टक्कर, झोंकेगी पूरी ताकत
NDTV India
IPL 2021 Live Score, SRH vs RCB: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के छठे मैच में डेविड वॉर्नर (David Warner) की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrises Hyderabad) की टीम का मुकाबला विराट कोहली (Virat kohli) की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम के साथ होगा
IPL 2021 Live Score, SRH vs RCB: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के छठे मैच में डेविड वॉर्नर (David Warner) की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrises Hyderabad) की टीम का मुकाबला विराट कोहली (Virat kohli) की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम के साथ होगा. टूर्नामेंट की शुरूआत में कोहली की टीम आरसीबी ने मुंबई को हराकर शानदार आगाज किया है तो वहीं हैदराबाद को अपने पहले मैच में केकेआर से हाल झेलनी पड़ी थी. अब दोनों टीम टूर्नामेंट में अपना दूसरा मैच खेलने मैदान पर उतरी है. आरसीबी अपने विजयी आगाज को बढ़ाना चाहेगा तो वहीं दूसरी ओर हैदराबाद टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत के इंतजार में है. हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन में वैसे बदलाव की संभावना न के बराबर है. वहीं. आरसीबी की टीम में ओपनर देवदत्त पडिक्कल की वापसी होगी. कोहली चाहेंगे कि इस बार भी उनकी टीम अच्छा परफॉर्मेंस करे. एबी डिविलियर्स जबरदस्त फॉर्म में हैं, मुंबई के खिलाफ मैच में एबी का जादू चला था और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. देवदत्त यदि प्लेइंग इलेवन में आते हैं तो एलिन फिन का बाहर बैठना संभव है. मुंबई के खिलाफ हर्षल पटेल ने अपनी गेंदबाजी से छाप छोड़ी थी और 5 विकेट लेने में सफल रहे थे. कोहली अपने गेंदबाज से इसी परफॉर्मेंस की उम्मीद किए हुए होंगे.More Related News