
IPL 2021: BCCI ने रिप्लेसमेंट की अंतिम लिस्ट जारी की, जानिए किस खिलाड़ी ने किसे क्या रिप्लेस
ABP News
IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी-अपनी टीमों में बदलाव किया है.
Indian Premier League: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे हाफ के आगाज़ में अब 24 घंटे से भी कम का वक्त रह गया है. आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ का पहला मैच कल यानी रविवार को दुबई में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. इससे पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के लिए रिप्लेसमेंट की अंतिम सूची जारी कर दी है.
बता दें कि दूसरे हाफ के लिए दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी-अपनी टीमों में बदलाव किया है. कुछ रिप्लेसमेंट की घोषणा पहले ही की जा चुकी है जबकि कुछ को टूर्नामेंट के फिर से शुरू होने से एक दिन पहले नामित किया गया.
