IPL 2021: सूर्यकुमार की नजर है इन रिकॉर्डों पर, स्टार बल्लेबाज की अहम बातें भी जानिए
NDTV India
IPL 2021: चलिए हम आपको बता देते हैं कि सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) की नजर इस संस्करण में कौन-कौन से खास रिकॉर्डों पर है. इनमें पहला है कि सूर्यकुमार टी20 के सभी फॉर्मेंटों में चौकों का चौहरा शतक जड़ने से सिर्फ 18 चौके दूरी पर हैं. वहीं, छक्कों की बात करें, तो उन्हें मुंबई और सीएलटी20 को मिलाकर पचास छक्के पूरने के लिए 12 छक्कों की दरकार है.
विराट की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ मुंबई इंडियंस एक और आईपीएल खिताबी अभियान का आगाज करेगा. और अग इस साल भी रोहित शर्मा मुंबई को अपनी कप्तानी में रोहित शर्म (Rohit Sharma) मुंबई को इस बार पांचवा खिताब भी दिला देते हैं, तो चौंकाने वाली बात बिल्कुल भी नहीं होगी. रोहित की टीम में एक से बढ़कर एक बड़ा 'हथियार' है, जो अपने बूते मैच पलट सकता है. और इन्हीं में से एक हैं सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) जो आईपीएल (IPL 2021) का बड़ा आकर्षण बनने जा रहे हैं. सूर्यकुमार ने अपनी बल्लेबाजी को एक नया ही मुकाम दिया है और इस बार ऐसे कई कारनामे हैं, जो सूर्यकुमार का इंतजार कर रहे हैं. सूर्यकुमार का आत्मविश्वास कैसे आसमान छू रहा है, इसका परिचय उन्होंने पिछले महीने ही इंग्लैंड के खिला अपनी पहली टी20 सीरीज में ही दे दिया था. सूर्यकुमार का तेज स्ट्राइक रेट और उनकी मैदान पर 360 डिग्री रेंज वह बात है, जो उन्हें एक बहुत ही खतरनाक बल्लेबाज बनाती है. पिछले संस्करण में सूर्यकुमार ने चार पचासों के साथ 480 रन बनाए थे. उनका स्ट्राइक-रेट 145 का था.More Related News