IPL 2021 सस्पेंड:BCCI,टीमों को कितना नुकसान,वर्ल्डकप का क्या होगा?
The Quint
IPL14 suspended: IPL 2021 सस्पेंड:BCCI,टीमों को कितना नुकसान,वर्ल्डकप का क्या होगा? BCCI को 3000 करोड़ का नुकसान ipl-postponement-t20-world-cup-uae-shift-covid-wave-bcci-loss-team owners
कोरोना के बढ़ते कहर और बायो बबल में प्लेयर्स और स्टॉफ में कोविड पॉजिटिव मामलों को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन यानी IPL2021 को अनिश्चित काल तक स्थगित करने का फैसला किया गया है. इस फैसले के बाद अब भारत में अक्टूबर-नवंबर के दरमियान होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन पर भी सवाल उठने लगा है. BCCI के एक अधिकारी ने कहा है कि हम सबसे आखिरी विकल्प के तौर पर UAE में आयोजन कर सकते हैं.पहले एक नजर आईपील रद्द होने से हुए नुकसान परबिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि BCCI के अनुसार उसने UAE में आयोजित किए गए IPL2020 से 4000 करोड़ रुपये की कमाई की थी. बीसीसीआई को इस सत्र यानी IPL2021 से भी इतनी ही कमाई की उम्मीद थी. एक मैच के ब्रॉडकास्ट से भारतीय क्रिकेट बोर्ड को होने वाली औसतन कमाई की बात करें तो यह आंकड़ा लगभग 67 करोड़ रुपये के आस-पास रहता है.अभी तक टूर्नामेंट के 60 मैचों में महज 29 मैच ही हो पाये हैं, अभी भी 31 मैच खेलने बाकी है. ऐसे में अगर कमाई की बात करें तो सीधे तौर पर आधी रह जाती है. यानी कि 2000 करोड़ रुपये का सीधा नुकसान. वहीं सेंट्रल पूल नियम के तहत आठों टीम को लगभग 1000 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है. इस प्रकार कुल नुकसान की बात करें तो यह आंकड़ा 3000 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा का भी हो सकता है.स्पॉन्सरशिप में हो सकता है घाटास्पॉन्सरशिप के नजरिए से देखें तो यह टीमों और प्लेयर्स की कमाई का प्रमुख साधन है. विभिन्न ब्रांड के लोगों अपनी जर्सी और अन्य इक्यूपमेंट में लगाने के लिए करोड़ों रुपये चार्ज किया जाता है. रेवेन्यू की बात करें तो टीम कुछ करोड़ रुपये से लेकर 40 करोड़ तक ब्रांडों से वसूलती हैं. पिछली रिपोर्ट्स को देखें तो कमाई का यह आंकड़ा 500 करोड़ रुपये तक गया है. लेकिन इस बार डिजिटल राइट्स के बढ़ते दबदबे को देखते हुए इसे 600 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद थी. लेकिन बीच में टूर्नामेंट बंद होने के कारण इस रेवेन्यू में आधी कटौती हो सकती है. वहीं बीसीसीआई की बात करें तो यह हर साल लगभग 800 करोड़ रुपये स्पॉन्सरशिप से जुटाता है.IPL 14 को सफल बनाने के लिए UAE जाने की बात कही गई टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इंडियन प्रीमियर लीग 2021 यानी IPL 14 के शुरु होने के कुछ दिन पहले तक आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने बीसीसीआई को यह सुझाव दिया था कि इस बार भी टूर्नामेंट का आयोजन UAE में किया...More Related News