
IPL 2021: मैच के दौरान आपा खो बैठे KL Rahul, तेज गेंदबाज Arshdeep Singh पर जमकर भड़के
Zee News
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मुकाबले के दौरान पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) खराब गेंदबाजी के लिए अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) पर भड़कते हुए नजर आए.
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 14वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 9 विकेट से मात दी. हैदराबाद की चार मैचों में सीजन की यह पहली जीत है. टीम के अब दो अंक हो गए हैं और वह तालिका में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. पंजाब किंग्स को चार मैचों में तीसरी झेलनी पड़ी है. टीम दो अंकों के साथ आठवें नंबर पर है. मुकाबले में हैदराबाद ने शानदार शुरुआत कर पंजाब के गेंदबाजों को पूरे मैच में दबाव में रखा. जिस वजह से कप्तान राहुल (KL Rahul) मैच के दौरान कई बार गुस्से में नजर आए. सोशल मीडिया पर केएल राहुल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पंजाब के कप्तान अपने गेंदबाज अर्शदीप (Arshdeep Singh) पर भड़कते हुए दिखाई दे रहे हैं.More Related News
