
IPL 2021 में एंकरिंग नहीं कर रही हैं Mayanti Langer, क्रिकेट फैंस का टूटा दिल
Zee News
मशहूर स्पोर्ट्स एंकर मायंती लैंगर (Mayanti Langer) आईपीएल के 14वें सीजन का हिस्सा नहीं हैं, इसके पीछे बेहद निजी कारण हो सकते हैं, लेकिन इसकी जानकारी मयंती ने नहीं दी है. फैंस उनकी एंकरिंग को काफी मिस कर रहे हैं.
नई दिल्लीः आईपीएल 2021 (IPL 2021) जारी है. इस सीजन के शुरू होते ही कई क्रिकेट फैंस के दिल टूट चुके हैं. दरअसल मशहूर स्पोर्ट्स एंकर पिछले साल की तरह मयंती लैंगर (Mayanti Langer) मौजूदा सीजन में भी नजर नहीं आएंगी. U are not where you have to be.... Without u looks like food without salt. Ma'am when you will be back on TV. Hi Mam , missing you on ... can’t wait any more now Missing Missing you in ipl We believe in Mayanti Langer SUPREMACY Dear Mayanti - missing you in IPL talk Show 2021. Please join it खेल की दुनिया की सबसे मशहूर महिला एंकर्स में मयंती लैंगर (Mayanti Langer) का नाम शुमार है. अपने पहले बच्चे की जन्म की वजह से उन्होंने आईपीएल 2020 (IPL 2020) से अपना नाम वापस ले लिया था इसका ऐलान उन्होंने ट्विटर पर किया था. — Rajasthan Royals (@Khaadku) — Gaurav P Rajgor (@GRajgor) — Rakesh (@Rakesh48048586) — Sumit Kasle (@Smtkasle) — Venkat Sai (@VenkatS64121769) — K A S H I F (@KashifSRKian) — Rakesh (@Rakesh48048586)More Related News
