
IPL 2021 में अब तक क्यों नहीं की Hardik Pandya ने गेंदबाजी? Mahela Jayawardene ने किया खुलासा
Zee News
IPL 2021: इंग्लैंड के खिलाफ खत्म हुई सीरीज में शानदार गेंदबाजी करने वाले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अभी तक आईपीएल (IPL) में गेंदबाजी क्यों नही की है. इस बात का खुलासा अब मुंबई के मुख्य कोच महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) ने कर दिया है.
नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन के शुरुआती तीन मैचों में अभी तक गेंदबाजी नहीं की है. जिसके बाद लगातार ये सवाल उठ रहे हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ खत्म हुई सीरीज में शानदार गेंदबाजी करने वाले हार्दिक ने अभी तक आईपीएल में गेंदबाजी क्यों नही की है. इस बात का खुलासा अब मुंबई के मुख्य कोच महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) ने कर दिया है. जयवर्धने (Mahela Jayawardene) ने सोमवार को बताया कि इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में हार्दिक (Hardik Pandya) का कंधा मामूली रूप से चोटिल हो गया था, जिसके चलते वो इस सीजन में गेदबाजी नहीं कर पाए हैं. श्रीलंका के इस पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हम इस सत्र में उनकी गेंदबाजी देखने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे में शायद उन्हें मामूली चोट लगी थी, वह चोट से उबर रहे हैं.More Related News
