
IPL 2021: पुराने अंदाज़ में दिखे एमएस धोनी, मुंबई के खिलाफ मैच से एक दिन पहले की छक्कों की बारिश, देखें वीडियो
ABP News
CSK vs MI: आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. इस मैच से पहले चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने पुराने रंग में दिखे.
CSK vs MI: कल से आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ का आगाज़ हो रहा है. आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. यह मैच दुबई में शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच से पहले चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने पुराने रंग में दिखे. दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में माही अपने पुराने अंदाज़ में छक्के लगाते दिख रहे हैं. धोनी के इस वीडियो को देखकर मुंबई इंडियंस की टेंशन बढ़ने वाली है.
दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. 44 सेकेंड के इस वीडियो में धोनी का पुराना अंदाज़ देखने को मिल रहा है. धोनी इस वीडियो में लगातार छक्के लगाते दिख रहे हैं. यह वीडियो चेन्नई के प्रैक्टिस मैच का है. स्पिनर हो या तेज गेंदबाज, माही सभी गेंदबाजों के खिलाफ लंबे लंबे छक्के लगा रहे हैं.
