
IPL 2021 के लिए टीम के साथ जुड़े ऋषभ पंत, अक्षर पटेल और कोच रिकी पोंटिंग
NDTV India
भारतीय स्टार ऋषभ पंत (Rishabh pant), सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ashwin), आल राउंडर अक्षर पटेल (Axae Patel) और मुख्य कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) सहित दिल्ली कैपिटल्स टीम (Delhi Capitals) के कुछ सदस्य इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी चरण के लिये यहां टीम के होटल में इकट्ठे हो गए हैं.
भारतीय स्टार ऋषभ पंत (Rishabh pant), सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ashwin), आल राउंडर अक्षर पटेल (Axae Patel) और मुख्य कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) सहित दिल्ली कैपिटल्स टीम (Delhi Capitals) के कुछ सदस्य इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी चरण के लिये यहां टीम के होटल में इकट्ठे हो गए हैं. इस ग्रुप में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शिमरोन हेटमेयर, इंग्लैंड के खिलाड़ी सैम बिलिंग्स, क्रिस वोक्स और टॉम करेन तथा गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स भी शामिल हैं. पंत इस साल शानदार फार्म में हैं. 23 साल के इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की 3-1 जीत में अहम भूमिका अदा की थी जिसमें उन्होंने छह पारियों में एक शतक की मदद से 270 रन बनाये थे.More Related News
