
IPL 2021: कल मैनचेस्टर से दुबई के लिए उड़ान भरेंगे रोहित शर्मा समेत ये भारतीय खिलाड़ी, छह दिनों तक रहेंगे क्वारंटीन
ABP News
रोहित शर्मा के अलावा मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव शनिवार को अपने-अपने परिवारों के साथ मैनचेस्टर से दुबई के लिए रवाना होंगे.
Indian Premier League: कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सहित मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाड़ी शनिवार को मैनचेस्टर से दुबई के लिए रवाना होंगे, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स ने भी पांचवां टेस्ट रद्द होने के बाद दोनों देशों के अपने खिलाड़ियों को वाणिज्यिक विमान (Commercial Flights) से यूएई लाने की कोशिश कर रहे हैं. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने इससे पहले एक चार्टर्ड विमान से भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट में शामिल खिलाड़ियों को 15 सितंबर को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए यूएई (UAE) लाने की योजना बनाई थी. लेकिन भारतीय खेमे में कोविड-19 के प्रकोप के कारण पांचवां टेस्ट शुक्रवार को रद्द हो गया, जिसके बाद परिस्थितियां बदल गईं और अब फ्रेंचाइज़ी ही अपने खिलाड़ियों को दुबई लाने का इंतेज़ाम कर रही हैं.More Related News
