IPL 2021: आज होगा दीपक हुड्डा से क्रुणाल पंड्या का सामना, सोशल मीडिया पर हो रही है मीम्स की बरसात
NDTV India
IPL 2021: मुंबई के क्रुणाल पांड्या (Krunal Paandya) और पंजाब के खिलाड़ी दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) के बीच आजके मैच में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है. सोशल मीडिया परर आजके मैच के लिए फैन्स काफी उत्सुक हैं.
IPL 2021: मुंबई के क्रुणाल पांड्या (Krunal Paandya) और पंजाब के खिलाड़ी दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) के बीच आजके मैच में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है. सोशल मीडिया परर आजके मैच के लिए फैन्स काफी उत्सुक हैं. खासकर पंड्या और हुड्डा पर सभी की नजरें हैं. बता दें कि बड़ौदा क्रिकेट संघ (बीसीए) ने ‘अनुशासनहीनता' और ‘खेल का अपमान' करने के लिए सीनियर खिलाड़ी दीपक हुड्डा को घरेलू सत्र से निलंबित कर दिया था. हुड्डा सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले शिविर छोड़कर चले गए थे. दीपक पर टीम के कप्तान कृणाल पंड्या से झगड़े का आरोप लगा था. कृणाल पंड्या से झगड़े के बाद हुड्डा घरेलू टी20 टूर्नामेंट की शुरुआत की पूर्व संध्या पर टीम को छोड़कर चले गए थे, उन्होंने पंड्या की ओर से कथित तौर पर बुरे बर्ताव का आरोप लगाया था.More Related News