
IPL खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बड़ी मुश्किल में, हो सकती है 5 साल की जेल
Zee News
आईपीएल 2021 में हिस्सा ले रहे सभी ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों के सामने बड़ी मुश्किल आ खड़ी है. क्रिकेटरों को घर लौटाने पर भारी जुर्माना देना पड़ सकता है .
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को घर वापस जाने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की रिपोर्ट को मानें तो इन खिलाड़ियों को किसी अलग-थलग स्थान पर रखा जा सकता है और उन पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि खिलाड़ियों को जेल भी हो सकती है. सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की एक रिपोर्ट में कहा गया है, संघीय सरकार भारत से ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश करने वाले किसी भी व्यक्ति पर जुर्माना लगाने और और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रही है.More Related News
