
IPL को लेकर इस पाक खिलाड़ी ने उगला जहर, इस मामले में PSL को बता दिया बेहतर
Zee News
दुनिया के कई दिग्गज खिलाड़ी अक्सर पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तुलना करते रहते हैं. इसी बीच एक और खिलाड़ी ने पीएसएल को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.
नई दिल्ली: दुनिया के कई दिग्गज खिलाड़ी अक्सर पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तुलना करते रहते हैं. कई खिलाड़ी पीएसएल को बेहतर बताते हैं तो कई आईपीएल को दुनिया की सबसे बेहतरीन और मुश्किल क्रिकेट लीग बताते हैं. इसी बीच एक और खिलाड़ी ने पीएसएल को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर मुश्ताक अहमद (Mushtaq Ahmed) ने पीएसएल (PSL) को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ लीग बताया है. मुश्ताक ने हाल ही में पीएसएल को आईपीएल और ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश से भी ज्यादा अच्छा बता दिया है. मुश्ताक ने क्रिकेट पाकिस्तान को बताया, 'मैंने पीएसएल में खेल रहे कई विदेशी खिलाड़ियों से बातचीत की है. उनका मानना है कि पीएसएल में दुनिया की सबसे बेहतरीन गेंदबाजी खेलने का मौका मिलता है.' उन्होंने कहा कि आईपीएल, बिग बैश और टी20 ब्लास्ट में भी पीएसएल जैसे गेंदबाज नहीं है.More Related News
