
iPhone Update : Apple ने रिलीज किया iOS15.3, आप इस तरह कर सकते हैं अपने फोन को अपडेट
ABP News
iOS 15.3 Update : आईफोन (iPhone) यूजर्स के लिए अच्छी खबर है. ऐप्पल ने अपने इस फोन के लिए नया अपडेट iOS15.3 रिलीज कर दिया है. इस अपडेट के जरिए सफारी बग को फिक्स किया गया है. इसे ऐसे करें डाउनलोड.
iPhone New Sofware Update : अगर आप आईफोन (iPhone) यूजर्स हैं तो यह खबर आपके काम की है. ऐप्पल (Apple) ने iOS15.3 को यूजर्स के लिए रिलीज कर कर दिया है. यानी अब ऐप्पल (Apple) यूजर्स अब इस नए वर्जन को डाउनलोड (Download) कर सकते हैं. हालांकि इस नए अपडेट में विजुअली कोई नया बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन यह नया अपडेट सफारी (Safari) इंडेक्स डीबी डेटा लीक को फिक्स करता है. यही वजह है कि कंपनी ने अपने सभी यूजर्स से इस नए वर्जन को अपडेट करने की अपील की है. आइए जानते हैं क्या है नए अपडेट में और कैसे कर सकते हैं अपडेट.
नहीं दिखा कोई विजुअल बदलाव
More Related News
