
iPhone 13: लॉन्चिंग में बजा एपिक सॉन्ग ‘Dum Maro Dum’, Zeenat Aman ने कुछ यूं किया रिएक्ट
ABP News
iPhone 13 Launching: यह सॉन्ग लीजेंड्री स्टार देवआनंद (Dev Anand) और जीनत पर साल 1971 में आई फिल्म ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ (Hare Rama Hare Krishna) में फिल्माया गया था.
iPhone 13 Launching Event: वेटरन एक्ट्रेस जीनत अमान (Zeenat Aman) हाल ही में हुए आई फ़ोन 13 (iPhone 13)की लॉन्च के बाद से चर्चाओं में हैं. अब आप सोच रहे होगे कि आई फ़ोन 13 लॉन्च और जीनत अमान ? भला दोनों में क्या कनेक्शन. तो जनाब बात ही कुछ ऐसी है, दरअसल हाल ही में हुए आई फ़ोन 13 लॉन्च इवेंट में जीनत की फिल्म ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ (Hare Rama Hare Krishna) का एपिक सॉन्ग ‘दम मारो दम’ (Dum Maro Dum) प्ले किया गया था. आपको बता दें कि यह सॉन्ग लीजेंड्री स्टार देवआनंद (Dev Anand) और जीनत पर साल 1971 में आई फिल्म ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ में फिल्माया गया था.
आई फ़ोन 13 लॉन्च के मौके पर ‘दम मारो दम’ प्ले होने की खबर पर जीनत ने भी अपना रिएक्शन दिया है, एक्ट्रेस ने कहा है कि उन्हें यह जानकर बेहद ख़ुशी हुई है कि यह सॉन्ग आज भी लोगों की पसंद बना हुआ है. जीनत कहती हैं, ‘वाओ ! 1971 का म्यूजिक 40 सालों बाद आज भी सुना और पसंद किया जा रहा है ! क्या सॉन्ग था ये !. जीनत अमान के अनुसार, फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा की शूटिंग काठमांडू, नेपाल में हुई थी, उन्होंने यह सॉन्ग जब पहली बार सुना था तो उन्हें यह अच्छा लगा था लेकिन उन्हें भी यह उम्मीद नहीं थी कि यह इतना पॉपुलर होगा.
