
iPhone 13 खरीदने वालों के लिए Good News! कीमत के साथ जानिए क्या होंगे फीचर्स, सबकुछ आया सामने
Zee News
Apple इसी महीने iPhone 13 Series को लॉन्च करेगा. अफवाहों की मानें, तो आईफोन 13 को 24 सितंबर को ऑफिशियल किया जाएगा. आइए जानते हैं iPhone 13 सीरीज की कीमत और फीचर्स क्या होंगे...
नई दिल्ली. सितंबर आ चुका है और Apple हर साल की तरह इस बार भी अपने आईफोन को लॉन्च करेगा. इस साल एप्पल iPhone 13 Series लॉन्च करने की तैयारी में है. उम्मीद की जा रही है कि आईफोन 13 सीरीज अक्टूबर तक मार्केट में आ जाएगी. अफवाहों की मानें, तो आईफोन 13 को 24 सितंबर को ऑफिशियल किया जाएगा. लेकिन प्री-ऑर्डर थोड़ा पहले शुरू होगा. एप्पल पिछली बार की तरह आईफोन 13 सीरीज में भी 4 मॉडल लॉन्च करेगी. फेमस इंस्टाग्राम अकाउंट @theapplehub ने फोन को लेकर सारे खुलासे कर दिए हैं. उन्होंने पूरी स्पेसिफिकेशन्स शीट पेश कर दी है. आइए जानते हैं इस शीट के मुताबिक आईफोन 13 सीरीज में क्या फीचर्स होंगे और कितनी कीमत हो सकती है...More Related News
