
iPhone 13 के नए फीचर ने फैन्स को किया एक्साइटेड, नेटवर्क न होने पर भी कर सकेंगे Call और मैसेज, जानिए कैसे
Zee News
Apple iPhone 13 एक ऐसी सुविधा के साथ आ सकता है जो आपको कनेक्टिविटी की कमी वाले क्षेत्रों में कॉल करने और संदेश भेजने की अनुमति देगा. आइए जानते हैं इस नए फीचर के बारे में...
नई दिल्ली. Apple अगले महीने iPhone 13 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. एक तरफ ज्यादा से ज्यादा फोन मार्केट में उतारने के लिए कंपनी ने 2 लाख नए कर्मचारियों को नौकरी पर रखा है. दूसरी तरफ आईफोन 13 के लीक्स फैन्स को एस्साइटेड कर रहे हैं. नए खुलासे में फोन के एक फीचर के बारे में पता चला है. जिससे कहा जा सकता है कि फोन अगर नेटवर्क नहीं होगा, तब भी कॉल या मैसेज किया जा सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में... अब एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आने वाले मॉडल में लो अर्थ ऑर्बिट (एलईओ) सैटेलाइट कम्युनिकेशन कनेक्टिविटी होगी, जिससे यूजर्स कॉल कर सकते हैं और संदेश भेज सकते हैं. विश्वसनीय एप्पल विश्लेषक मिंग-ची कू के अनुसार, आगामी लाइनअप में हार्डवेयर की सुविधा होगी जो लीओ उपग्रहों से जुड़ने में सक्षम है. मैकरूमर्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह आईफोन 13 यूजर्स को 4जी या 5जी सेलुलर कनेक्शन की आवश्यकता के बिना कॉल करने और संदेश भेजने की अनुमति दे सकता है.More Related News
