
iPhone 13 और iPhone 13 Pro के यूजर्स हुए परेशान, Instagram में ‘Bugs’ ने मचाया उधम, जानिए
Zee News
iPhone 13 और iPhone 13 Pro के यूजर्स ने पिछले दिनों अपने इंस्टाग्राम एप को लेकर कुछ शिकायतें की जिन्हें अब इंस्टाग्राम ने दूर करने के लिए एक iOS अपडेट को जारी किया है. आइए जानते हैं..
नई दिल्ली. Instagram ने हाल ही में अपने iOS यूजर्स के लिए एक नया अपडेट जारी किया है जो खास iPhone 13 और iPhone 13 Pro के यूजर्स के लिए है. ऐसा इसलिए क्योंकि इन दो फोन्स के यूजर्स के इंस्टाग्राम के एप पर कुछ समस्याएं आ रही हैं जिन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इस अपडेट से ठीक करने की कोशिश कर रहा है.
पहले iOS 13 बीटा के बाद से इन फोन्स के यूजर अपने इंस्टाग्राम की स्टोरीज में परेशानी का सामना कर रहे हैं. जबसे iOS बीटा जारी किया गया है, यूजर्स अपने सोशल मीडिया एप से परेशान हैं.
More Related News
