
iPhone यूजर्स जल्द इंस्टाल कर लें ये अपडेट, वरना ठीक से काम नहीं करेगा कैमरा
Zee News
Iphone 14 update: टेक दिग्गज एप्पल ने एक नया अपडेट 'आईओएस 16.0.2' जारी किया है, जो उपयोगकर्ताओं के लिए कई तरह के बग को संबोधित करता है, जिसमें आईफोन 14 प्रो कैमरा शेकिंग बग भी शामिल है. ये अपडेट सिर्फ आईफोन 14 प्रो यूजर्स के लिए ही है.
नई दिल्ली: टेक दिग्गज एप्पल ने एक नया अपडेट 'आईओएस 16.0.2' जारी किया है, जो उपयोगकर्ताओं के लिए कई तरह के बग को संबोधित करता है, जिसमें आईफोन 14 प्रो कैमरा शेकिंग बग भी शामिल है. ये अपडेट सिर्फ आईफोन 14 प्रो यूजर्स के लिए ही है.
iPhone 14 के लांच के बाद आया अपडेट
More Related News
