)
Investment Scam: यहां ना करें निवेश, सिर्फ लुटेरे ही लगेंगे हाथ!
Zee News
Investment Scam in Thane: उच्च रिटर्न देने का वादा करने वाले धोखेबाजों के झांसे में आकर 62 वर्षीय महिला ने कई व्यक्तियों से जुड़े वित्तीय घोटाले में 1.5 करोड़ रुपये गंवा दिए. इस घटना के बाद पुलिस में मामला दर्ज किया गया.
Investment Scam in Thane: दुनियाभर में अलग-अलग प्रकार के घोटाले चलते रहते हैं. भारत में किसी ना किसी हिस्से में कोई ना कोई वारदात ऐसी हो ही जाती है, जिससे सीख लेना और सर्तक रहने की जरूरत पैदा होती है. अब एक मामला थाने से सामने आया है. साइबर धोखाधड़ी का शिकार होने वाले एक अन्य मामले में, ठाणे की एक 62 वर्षीय महिला ने निवेश पर उच्च रिटर्न के लालच में लगभग 1.5 करोड़ रुपये गंवा दिए.
More Related News
