Instagram New Feature: इंस्टाग्राम ने लॉन्च किया लाइक्स को हाइड करने वाला फीचर, ऐसे करें इस्तेमाल
ABP News
इंस्टाग्राम ने इस फीचर की टेस्टिंग पूरी करने के बाद यूजर्स के लिए शुरू कर दिया है. इस फीचर को आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. फेसबुक के लिए भी इस फीचर के अलावा एक नए टूल को एड किया गया है.
Instagram New Feature: सोशल साइट इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स के लिए नया फीचर लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है. इस फीचर के जरिए इंस्टाग्राम यूजर्स अपनी पोस्ट पर आने वाले लाइक (Likes) को हाइड कर सकेंगे. पिछले कुछ समय से इंस्टाग्राम इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा था. कंपनी की तरफ से बुधवार को इसकी आधिकारिक लॉन्चिंग की गई. इस फीचर के जरिए यूजर्स को अपना एक्सपीरियंस कंट्रोल करने की सुविधा मिल जाएगी. खास बात यह है कि यह फीचर फेसबुक के लिए भी लॉन्च किया गया है. इसके अलावा फेसबुक यूजर्स को एक नया टूल भी मिलेगा, जिससे वे अपने फीड को कंट्रोल कर पाएंगे. क्या है Hide Like Count फीचर इंस्टाग्राम के नए फीचर में आप अपनी पोस्ट पर आने वाले लाइक्स को कंट्रोल कर सकेंगे. अगर आप चाहते हैं कि लोग आपकी पोस्ट पर आने वाले लाइक्स को ना देख पाएं, तो आप इस फीचर के जरिए उन्हें हाइड कर सकते हैं. यह आपकी मर्जी पर डिपेंड करेगा.More Related News