
INS Visakhapatnam: आज नौसेना में शामिल होगा INS विशाखापत्तनम, ब्रह्मोस और बराक जैसी घातक मिसाइलों से है लैस
ABP News
INS Visakhapatnam: आईएनएस विशाखापट्टनम करीब 163 मीटर लंबा है और उसका वजन करीब 7400 टन है. इस जहाज में करीब 75 प्रतिशत स्वदेशी 'कंटेंट' है. विशाखापट्टनम स्वेदशी हथियारों से लैस है.
INS Visakhapatnam: नौसेना दिवस से पहले भारतीय नौसेना के जंगी बेड़े में एक बड़ा इजाफा होने जा रहा है. स्वदेशी स्टेल्थ मिसाइल डेस्ट्रोयर जहाज, आईएनएस विशाखापट्टनम आज भारतीय नौसेना में शामिल होने जा रहा है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में मुंबई डॉकयार्ड में आयोजित होने वाली कमीशनिंग सेरेमेनी में आईएनएस विशाखापट्टनम को भारतीय नौसेना में शामिल किया जाएगा. जबकि चार दिन बाद ही यानि 25 नबम्बर को स्कोर्पीन क्लास की चौथी पनडुब्बी, आईएनएस वेला भी देश की समुद्री ताकत को बढ़ाने के लिए शामिल हो रही है.
अपनी समुद्री ताकत को बढ़ा रहा है भारत
More Related News
