
INS Dhruv: समंदर में दुश्मन की परमाणु मिसाइल और हथियारों को ट्रैक करने वाला भारत का पहला युद्धपोत INS ध्रुव तैयार
ABP News
INS Dhruv: 10 सितंबर को ध्रुव नाम का ये जहाज स्ट्रेटेजिक फोर्स कमान (एसएफसी) के बेड़े में शामिल हो जाएगा. ये जहाज एंटी-सैटेलाइट मिसाइल को भी ट्रैक कर सकता है.
INS Dhruv: समंदर में दुश्मन की परमाणु मिसाइल और हथियारों को ट्रैक करने के लिए भारत का पहला युद्धपोत बनकर तैयार हो गया है. 10 सितंबर को ध्रुव नाम का ये जहाज स्ट्रेटेजिक फोर्स कमान (एसएफसी) के बेड़े में शामिल हो जाएगा. जानकारी के मुताबिक ये जहाज एंटी-सैटेलाइट मिसाइल को भी ट्रैक कर सकता है. एसएफसी कमान से जुड़े होने के तहत इस युद्धपोत के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है लेकिन जानकारी के मुताबिक आईएनएस ध्रुव जहाज की कमिश्निंग 10 सितंबर को विशाखापट्टनम में की जाएगी. इस दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह भी मौजूद रह सकते हैं. ध्रुव जहाज को विशाखापट्टनम स्थित हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड (एचएसएल) ने डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) और एनटीआरओ (नेशनल टेक्नोलॉजी रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन) की मदद से तैयार किया है.More Related News
