
Infinix के 5000mAh की बैटरी वाले स्मार्टफोन की पहली सेल आज, 10,999 रुपये है कीमत
ABP News
Infinix Hot 11S स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. तीन कलर ऑप्शंस वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 10,999 रुपये से शुरू होती है. इस फोन को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकते हैं.
Infinix ने लेटेस्ट स्मार्टफोन Hot 11S की पहली सेल आज आयोजित की जा रही है. आप इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिए खरीद सकते हैं. कंपनी ने इस फोन को 10,999 रुपये की कीमत के साथ बाजार में उतारा है. ये फोन तीन कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है. फोन पर एक साल की वारंटी और छह महीने की एक्सेसरीज वारंटी दी जा रही है. आइए जानते हैं ये फोन किन-किन खूबियों से लैस है.
स्पेसिफिकेशंसInfinix Hot 11S स्मार्टफोन में 6.78 इंच फुल-एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन (1,080x2,408 पिक्सल) है. इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. ये फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड XOS 7.6 पर काम कर सकता है. इसमें परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक हीलियो जी88 प्रोसेसर का यूज किया जा सकता है. इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
