Indian Railways: सस्ते में कीजिए AC कोच में रेल का सफर, जानें कितना तय हुआ AC3 इकोनॉमी क्लास का किराया
Zee News
सस्ती दरों पर रेल के एसी क्लास कोच में लोगों के सफर करने का सपना अब पूरा हो सकता है. रेलवे ने इसे ध्यान रखते हुए AC3 इकोनॉमी क्लास (AC 3 Economy Class) के किराये पर बड़ा फैसला किया है.
नई दिल्ली: देश के लोग अब सस्ती दरों पर एसी क्लास डिब्बे में रेल के सफर का आनंद ले सकेंगे. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने AC3 इकोनॉमी क्लास (AC 3 Economy Class) का किराया तय कर दिया है. लोगों को इस सेवा की आकर्षित करने के लिए इसका किराया (AC 3 Economy Class Fare) AC3 डिब्बों से कम रखा गया है. सरकार ने हालांकि AC3 इकोनोमी क्लास के किराये की घोषणा नहीं की है. लेकिन सूत्रों का कहना है कि इसका किराया AC3 क्लास के किराये से करीब 8 फीसदी कम होगा. जिससे स्लीपर क्लास में यात्रा करने वाले लोग इस नई श्रेणी के कोच की ओर आकर्षित हो सकेंगे.More Related News