)
Indian Navy Project 77: समंदर में होंगे भारत के 'अंडरवॉटर जासूस', दुश्मन की पनडुब्बियों का निकाल देंगे जूस
Zee News
What is Project 77: भारतीय नौसेना अब समुद्र के नीचे अपनी ताकत को कई गुना बढ़ाने जा रही है. एक नए प्रोजेक्ट के तहत न सिर्फ घातक परमाणु पनडुब्बियां (SSNs) बनेंगी, बल्कि उनके साथ अंडरवॉटर जासूस यानी UUVs भी तैनात किए जाएंगे, जो दुश्मन की हर हरकत पर पैनी नजर रखेंगे.
Indian Navy underwater warfare: भारतीय नौसेना अपने समुद्री युद्धक क्षमताओं में एक बड़ी छलांग लगाने की तैयारी में है. दरअसल, कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी सितंबर 2024 को 'प्रोजेक्ट 77' को हरी झंडी दी थी. इस प्रोजेक्ट का मुख्य लक्ष्य भारतीय नौसेना के लिए दो परमाणु हमलावर पनडुब्बियां बनाना है. जिनकी संख्या 2030 के दशक के मध्य तक छह तक बढ़ाने की प्लानिंग है. वहीं, इस प्रोजेक्ट की सबसे बड़ी प्लानिंग मानवरहित अंडरवॉटर वाहनों की तैनाती की है. जो भारत को अगली पीढ़ी के अंडरसी वारफेयर में सबसे आगे खड़ा कर देगा.

DRDO Develops Water Desalination System: SWaDeS को खासतौर पर दूरदराज के तटीय इलाकों, द्वीपों और समुद्री मिशनों के लिए डिजाइन किया गया है. जहां मीठे पानी की उपलब्धता बड़ी चुनौती होती है. यह एक पोर्टेबल और तेजी से तैनात किया जा सकने वाला सिस्टम है. इसे आपात हालात में भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है.

India Gaganyaan Uncrewed Mission Private Rocket: इस साल के अंत तक गगनयान मिशन की पहली अनमैन्ड उड़ान लॉन्च की जाएगी. जो भारत के ह्यूमन स्पेसफ्लाइट कार्यक्रम की नींव मजबूत करेगी.गगनयान का पहला ऑर्बिटल टेस्ट मिशन G-1 मार्च तक लॉन्च होने की उम्मीद है. इस मिशन में ह्यूमनॉइड रोबोट व्योममित्र को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा.

IAF safety system: भारतीय वायुसेना अब अपने हवाई अड्डों को और भी स्मार्ट और सुरक्षित बनाने जा रही है. अब रनवे पर विमान कब उतरा और कब उड़ा, इसका एक-एक पल हाई-टेक कैमरों की नजर में होगा. इसके लिए एक खास ऑटोमैटिक सिस्टम लाया जा रहा है, जो खराब मौसम या अंधेरे में भी वैसी ही साफ रिकॉर्डिंग करेगा जैसी दिन के उजाले में होती है.

Indian Navy cannons Bharat Forge: भारतीय नौसेना की ताकत अब समंदर में और भी ज्यादा बढ़ने वाली है. अब तक हम जहाजों पर लगने वाली तोपों के लिए दूसरे देशों पर निर्भर रहते थे, लेकिन अब भारत की अपनी कंपनी Bharat Forge ने स्वदेशी नौसैनिक तोपें तैयार कर ली हैं. ये तोपें इतनी ताकतवर हैं कि दुश्मन के जहाजों से लेकर आसमान में उड़ते खतरों तक को पलक झपकते ही मिट्टी में मिला देंगी.

DRDO missile test: भारत ने रक्षा के क्षेत्र में एक ऐसा धमाका किया है जिसने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है. पिछले कुछ सालों में भारत ने हथियार खरीदने वाले देश की छवि को तोड़कर अब हथियार बनाने वाली महाशक्ति का रूप ले लिया है. पिछले महज 10 दिनों के अंदर भारत ने जमीन, समंदर और आसमान तीनों जगहों से वार करने वाली अपनी चार सबसे खतरनाक मिसाइलों का सफल परीक्षण करके इतिहास रच दिया है.

Indian Army Electric Car: इलेक्ट्रिक स्टाफ कारें IDDM के तहत खरीदी जाएंगी. यह Defence Acquisition Procedure 2020 (DAP 2020) के तहत सबसे उच्च प्राथमिकता (High Priority) वाली कैटेगरी है. इस योजना के तहत अधिक से अधिक स्वदेशी पार्ट का उपयोग अनिवार्य है. जिससे घरेलू डिजाइन, विकास और निर्माण को बढ़ावा मिलेगा.

Indian CQB Vs US M4 Carbine: भारत और अमेरिका की दोस्ती अपनी जगह है, लेकिन जब बात हथियारों की आती है, तो भारत ने अपनी स्वदेशी CQB कार्बाइन के जरिए साबित कर दिया है कि वह किसी से पीछे नहीं है. अमेरिका की मशहूर 'M4 कार्बाइन' पूरी दुनिया के स्पेशल फोर्स की पहली पसंद रही है, लेकिन अब भारत की नई कार्बाइन उसे हर मामले में टक्कर दे रही है.

भारत-रूस की बड़ी डिफेंस डील? Su-57 से पहले इस लड़ाकू विमान पर बड़ा दांव, 300 R-37 से IAF बरपाएगी कहर
India-Russia Defence Deal: भारतीय वायुसेना के सबसे ताकतवर लड़ाकू विमान Su-30MKI को अब ऐसी 'आंखें और हाथ' मिलने वाले हैं, जो दुश्मन को उसके घर में घुसकर मार गिराएंगे. भारत और रूस के बीच एक ऐसी मिसाइल को लेकर बातचीत शुरू हो गई है, जिसकी रेंज सुनकर ही दुश्मनों के होश उड़ जाएंगे. यह मिसाइल हवा में उड़ते हुए बड़े विमानों और जासूसी विमानों का काल मानी जाती है.

Akash Missile Dual Guidance: भारत ने अपनी 'आकाश' मिसाइल को अब इतना स्मार्ट बना दिया है कि दुश्मन का बचना नामुमकिन है. नई तकनीक के साथ यह मिसाइल अब आसमान में खुद अपना रास्ता खोजेगी और दुश्मन के लड़ाकू विमानों को चुन-चुनकर निशाना बनाएगी. सबसे बड़ी बात यह है कि अब दुश्मन के जाम करने वाले सिस्टम भी इस मिसाइल का रास्ता नहीं रोक पाएंगे.




