)
Indian Navy Project 77: समंदर में होंगे भारत के 'अंडरवॉटर जासूस', दुश्मन की पनडुब्बियों का निकाल देंगे जूस
Zee News
What is Project 77: भारतीय नौसेना अब समुद्र के नीचे अपनी ताकत को कई गुना बढ़ाने जा रही है. एक नए प्रोजेक्ट के तहत न सिर्फ घातक परमाणु पनडुब्बियां (SSNs) बनेंगी, बल्कि उनके साथ अंडरवॉटर जासूस यानी UUVs भी तैनात किए जाएंगे, जो दुश्मन की हर हरकत पर पैनी नजर रखेंगे.
Indian Navy underwater warfare: भारतीय नौसेना अपने समुद्री युद्धक क्षमताओं में एक बड़ी छलांग लगाने की तैयारी में है. दरअसल, कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी सितंबर 2024 को 'प्रोजेक्ट 77' को हरी झंडी दी थी. इस प्रोजेक्ट का मुख्य लक्ष्य भारतीय नौसेना के लिए दो परमाणु हमलावर पनडुब्बियां बनाना है. जिनकी संख्या 2030 के दशक के मध्य तक छह तक बढ़ाने की प्लानिंग है. वहीं, इस प्रोजेक्ट की सबसे बड़ी प्लानिंग मानवरहित अंडरवॉटर वाहनों की तैनाती की है. जो भारत को अगली पीढ़ी के अंडरसी वारफेयर में सबसे आगे खड़ा कर देगा.


