
Indian Idol 2021: शो से जुड़े विवादों को सिंगर Sunidhi Chauhan ने दी हवा, बताया शो को जज न करने का कारण
ABP News
मीडिया में छपे एक इंटरव्यू के मुताबिक उन्होंने कहा है कि उन्हें भी शो के कंटेस्टेंट की तारीफ करने के लिए कहा गया था. हालांकि हर कंटेस्टेंट की नहीं लेकिन कहा जरूर गया था. चूंकि उन्होंने ये बात नहीं मानी लिहाज़ा उन्होंने शो क्विट कर दिया.
इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) इन दिनों खूब विवादों में है. किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार (Amit Kumar) ने शो को जिस तरीके से सवालों में ला खड़ा किया, वहीं अब उस विवाद को सिंगर सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan) हवा देती हुईं नज़र आ रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में सुनिधि चौहान ने शो को लेकर अपनी बात रखी और खुद को शो को जज न करने का कारण भी बता दिया. क्या कहा सुनिधि चौहानMore Related News
