
Indian Idol: टीवी पर पहली बार म्यूजिकल रामायण, मोहम्मद दानिश ने गाई हनुमान चालीसा
AajTak
इंडियन आइडल 12 में इस वीकेंड पर रामायण स्पेशल एपिसोड आने वाला है. राम नवमी के मौके पर इंडियन आइडल में म्यूजिकल रामलीला दिखाई जाएगी. इसके लिए शो में भारत के सबसे फेमस सैंड आर्टिस्ट अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे. साथ ही लेखक मनोज मुन्तशिर भी रामायण की कहानी को सुनाएंगे.
इंडियन आइडल 12 में इस वीकेंड पर रामायण स्पेशल एपिसोड आने वाला है. राम नवमी के मौके पर इंडियन आइडल में म्यूजिकल रामलीला दिखाई जाएगी. इसके लिए शो में भारत के सबसे फेमस सैंड आर्टिस्ट अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे. साथ ही लेखक मनोज मुन्तशिर भी रामायण की कहानी को सुनाएंगे. इस खास एपिसोड में आप कंटेस्टेंट्स से लेकर जज तक को भक्तिभाव में डूबा पाएंगे. शो में योग गुरु स्वामी रामदेव भी नजर आने वाले हैं. म्यूजिकल रामायण वाले इस एपिसोड में कंटेस्टेंट रामलीला से जुड़े गाने जाएंगे. निहाल, अरुणिता, सयाली, दानिश संग पवनदीप तक सभी की जबरदस्त परफॉरमेंस आपको देखने को मिलेगी.More Related News

पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम के बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये ऐलान कर दिया है कि वो उनके साथ अपने रिश्ते-नाते तोड़ रहे हैं. डेविड के बेटे ने उनपर आरोप लगाया कि वो झूठी छवि के लिए उनकी जिंदगी कंट्रोल करते हैं. उनकी पत्नी को बेइज्जत करते हैं. ब्रुकलिन ने दावा किया कि पेरेंट्स की वजह से वो कई सालों से एंग्जायटी में जी रहे थे.












