
Indian Game Show: Bharti Singh के शो में टीवी की इन हसीनाओं ने खूब मचाई उछल-कूद, बिग बॉस OTT की कंटेस्टेंट ने मारी बाजी
ABP News
Bharti Singh Game Show: 'इंडियन गेम शो' के लेटेस्ट एपिसोड में टीवी की हसीनाओं ने पैसों के लिए जमकर उछल-कूद मचाई.
Indian Game Show Episode 32: भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) के गेम शो का 32वां एपिसोड रिलीज हो गया है. 'इंडियन गेम शो' के नए एपिसोड में बिग बॉस ओटीटी की विनर दिव्या अग्रवाल (Divya Agrawal) समेत टीवी की हसीनाओं ने जमकर उछल-कूद मचाई. भारती सिंह (Bharti Singh) के शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिव्या अग्रवाल, रीम शेख (Reem Shaikh), सना मकबुल (Sana Makbul) और सुरभि दास (Surbhi Das) कंटेस्टेंट के तौर पर आई थीं. टीवी की ये हसीनाएं प्राइज मनी के लिए कभी पानी में गिरती तो कभी पत्थर पर लुढ़कती दिखीं.
'इंडियन गेम शो' (Indian Game Show) के लेटेस्ट एपिसोड में भारती सिंह (Bharti Singh) होस्ट करती दिखाई दीं. भारती सिंह के गेम शो में दिव्या अग्रवाल (Divya Agrawal), रीम शेख, सना मकबुल और सुरभि दास ने एक हजार डॉलर की रकम पाने के लिए खूब मेहनत की. लेटेस्ट शो के गेम में कंटेस्टेंट्स को पूल में रखी बॉल्स में से एक बॉल लेकर एक छोर से दूसरे छोर तक जाना था. पूल में उसके लिए तैरते हुए पत्थर रखे गए थे. कंटेस्टेंट को पत्थर पर बैलेंस बनाते हुए दूसरे छोर पहुंचकर वहां रखे कटोरे में बॉल को डालना था.
