)
Indian Army की नई तैयारी! Germany के Skyshield को जल्द खरीद सकता है भारत; दुश्मन के ड्रोन को ढूंढकर मारने का प्लान सेट
Zee News
Indian Army May Buy Germany Skyshield: सेना की नजर अब जर्मनी के Oerlikon Skyshield सिस्टम पर है. जिसे Rheinmetall कंपनी बनाती है. यह सिस्टम दुनिया में लो-फ्लाइंग ड्रोन, क्रूज मिसाइल और हेलीकॉप्टर जैसे खतरों से निपटने के लिए जाना जाता है.
भारतीय सेना अपने एयर डिफेंस सिस्टम को तेजी से मॉडर्न करने की तैयारी में है. सेना की नजर अब जर्मनी के Oerlikon Skyshield सिस्टम पर है. जिसे Rheinmetall कंपनी बनाती है. यह सिस्टम दुनिया में लो-फ्लाइंग ड्रोन, क्रूज मिसाइल और हेलीकॉप्टर जैसे खतरों से निपटने के लिए जाना जाता है. : देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें .
More Related News
