
India vs Sri Lanka: रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को हराया, धनंजय डी सिल्वा ने खेली मैच विनिंग पारी
ABP News
Sri Lanka vs India 2nd T20: श्रीलंका की इस जीत के हीरो रहे धनंजय डी सिल्वा. सिल्वा ने 34 गेंदो में 40 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया.
India vs Sri Lanka: श्रीलंका ने आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भारत को चार विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी है. भारत और श्रीलंका के बीच यह मुकाबला बुधवार को खेला जाना था, लेकिन मैच के दिन ही ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की वजह से इस मैच को एक दिन के लिए स्थगित किया गया. भारत ने इस मैच में देवदत्त पडीकल, रुतुराज गायकवाड़, नीतीश राणा और चेतन सकारिया को मौका दिया, जिन्होंने इस मैच से अंतरराष्ट्रीय टी20 में डेब्यू किया है. भारत ने इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 132 रन बनाए थे. भारत की तरफ से कप्तान शिखर धवन ने 42 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से सबसे ज्यादा 40 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 19.4 ओवर में छह विकेट पर 133 रन बनाकर मैच जीत लिया. श्रीलंका की इस जीत के हीरो रहे धनंजय डी सिल्वा. सिल्वा ने 34 गेंदो में 40 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया.More Related News
