
India vs New Zealand WTC Final Live Score: साउथंप्टन में हल्की बारिश, पिच को फिर कवर किया गया
NDTV India
Ind vs NZ WTC Final live Score 2021: करोड़ों प्रशंसक अपनी-अपनी टीम के विजेता बनने की उम्मीद लगाए बैठे थे और इसी पहलू ने मैच में रोमांच पैदा कर दिया था, जिसका गजब का असर सोशल मीडिया पर देखने को मिला, लेकिन बारिश ने इस पूरे रोमांच पर पानी फेर दिया, तो वहीं आईसीसी को भी अपनी खराब शेड्यूलिंग को लेकर फैंस और पूर्व क्रिकेटरों से बहुत ही ज्यादा खरी-खोटी सुननी पड़ी. बहरहाल, अब कुछ नहीं हो सकता है और अगर रिचर्व-डे को मिलाकर दो दिन का खेल होता भी है और परिणाम आता है, जिसकी संभावना बहुत ही मुश्किल है, तो यह किसी बड़े चमत्कार से कम नहीं होगा.
WTC Final live updates: भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथंंप्टन में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंंपियनशिप फाइनल मुकाबले में आज मंगलवार को पांचवें दिन का खेल समय पर शुरू होने की उम्मीद थी, लेकिन जब सब कुछ सही लग रहा था कि तभी 2:35 पर फिर से हल्की बारिश शुरू हो गयी और पिच को कवर कर दिया गया है. बहरहाल, आप हिम्मत न हारें क्योंकि आज खेल न केवल होगा, बल्कि ज्यादातर समय होगा. और भविष्यवाणी भी यही की गई है कि आज बिल्कुल भी बारिश नहीं होगी. पर प्रशंसकों के नजरिए से मेगा फाइनल में रोमांच जरूर कम हो चला है, जिन्होंने मान लिया है कि अब मुकाबला यहां से ड्रॉ की ओर बढ़ चला है और दोनों ही टीम संयुक्त विजेता बन जाएंगी.More Related News
