India Vs England: Jasprit Bumrah को आखिरी टेस्ट से दिया जाएगा आराम, Mohammed Shami की होगी Playing 11 में वापसी
ABP News
India Vs England 5th Test: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट में टीम इंडिया में बदलाव होगा. बुमराह को आराम देकर मोहम्मद शमी को प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी.
India Vs England: भारतीय खिलाड़ियों की कोरोना वायरस रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद इंग्लैंड के साथ पांचवां टेस्ट पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक ही खेला जाएगा. शुक्रवार को खेले जाने वाले इस मुकाबले में हालांकि टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बदलाव देखने को मिल सकता है. भारतीय टीम आखिरी टेस्ट से जसप्रीत बुमराह को आराम देने का फैसला कर सकती है और उनके स्थान पर मोहम्मद शमी की प्लेइंग 11 में वापसी हो सकती है. भारतीय टीम की ओर से ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि टीम मैनेजमेंट जसप्रीत बुमराह को आराम देने पर गंभीरता से विचार कर रहा है. जसप्रीत बुमराह इस सीरीज के पहले चारों मैचों का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने तेज गेंदबाज होने के बावजूद सबसे ज्यादा ओवर डाले हैं.More Related News
