India Monsoon Update: देश में बारिश में फिर आएगी तेजी, आज दिल्ली-यूपी-उत्तराखंड-गुजरात में बरसेंगे बादल
ABP News
IMD ने राष्ट्रीय राजधानी में 29 अगस्त से 31 अगस्त तक हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है, जो लोगों को गर्मी और उमस से राहत पहुंचाएगी.
India Monsoon Update: मध्य और पश्चिम भारत में बारिश में कमी के बाद 29 अगस्त से फिर से इसकी गतिविधियां तेज होने के आसार हैं. आज अंडमान निकोबार, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तटीय कर्नाटक, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार के कुछ हिस्सों, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा के कुछ हिस्सों, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. पश्चिमी हिमालय, शेष उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, विदर्भ, मराठवाड़ा और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर कुछ देर के लिए तेज बारिश हो सकती है. पंजाब, हरियाणा, पूर्वी और दक्षिणपूर्व राजस्थान, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. दिल्ली और गुजरात में हल्की बारिश की संभावना है.More Related News