India Coronavirus Updates: देश में बीते दिन फिर आए करीब 40 हजार नए केस, आधे से ज्यादा मामले केरल में दर्ज
ABP News
India Coronavirus Updates: भारत में कोरोना महामारी के चलते अबतक चार लाख 30 हजार संक्रमितों की मौत हो चुकी है. ये आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है.
India Coronavirus Updates: भारत में अभी भी हर दिन 40 हजार के आसपास लोग कोरोना महामारी से संक्रमित हो रहे हैं. शनिवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 38,667 नए कोरोना केस आए और 478 संक्रमितों की जान चली गई है. एक दिन पहले 40,120 केस सामने आए थे. वहीं देशभर में पिछले 24 घंटे में 35,743 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 2446 एक्टिव केस बढ़ गए. कोरोना संक्रमण के कुल मामलेकोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 21 लाख 56 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 30 हजार 732 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 13 लाख 38 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या अब चार लाख से कम है. कुल 3 लाख 87 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.More Related News