
India Corona Vaccination: भारत की 75 फीसदी व्यस्क आबादी को लगी कोरोना वैक्सीन, PM मोदी ने देशवासियों को दी बधाई
ABP News
India Corona Vaccination: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविआ ने जानकारी देते हुए बताया कि, भारत में 75 प्रितशत व्यस्क आबादी को वैक्सीनेशन की दोनों डोज लग चुकी हैं.
India Corona Vaccination: देश में कोरोना की लड़ाई लगातार जारी है. इस लड़ाई को और मजबूत बनाने के लिए टीकाकरण अभियान जोरों से चलया जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविआ ने जानकारी देते हुए बताया कि, भारत में 75 प्रितशत व्यस्क आबादी को वैक्सीनेशन की दोनों डोज लग चुकी हैं.
मनसुख मांडविआ द्वारा दी गई जानकारी पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट कर लोगों को बधाई दी है. उन्होंने कहा, 75 प्रतिशत वयस्क आबादी का पूरी तरह टीकाकरण हो गया है. इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए सभी देशवासियों को बधाई. उन्होंने आगे कहा कि, उन सभी पर गर्व है जो हमारे टीकाकरण अभियान को सफल बना रहे हैं.
