
India A vs South Africa A: दीपक चाहर ने चटकाए चार विकेट तो हनुमा विहारी और ईशान किशन ने जड़े अर्धशतक, ऐसा रहा दूसरा दिन
ABP News
India A vs South Africa A: दक्षिण अफ्रीका-ए ने अपनी पहली पारी में 268 रन बनाए. इसके जवाब इंडिया-ए ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट पर 229 रन बना लिए.
South Africa A vs India A 3rd unofficial Test Day 2: मैंगौंग ओवल, ब्लोमफोन्टेन (Mangaung Oval, Bloemfontein) में खेले जा रहे इंडिया-ए और दक्षिण अफ्रीका-ए के बीच तीसरे अनऑफिशियल टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय खिलाड़ियों का बोलबाला रहा.
पहले तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने 45 रन देकर चार विकेट और नवदीप सैनी ने 51 रन देकर तीन विकेट लिए. वहीं युवा सौरभ कुमार ने 52 रन देकर दो विकेट झटके. इसके बाद बल्लेबाज़ी में कप्तान हनुमा विहारी ने 170 गेंदो में 63 रनों की जुझारू पारी खेली. वहीं युवा ईशान किशन ने 141 गेंदो में नाबाद 86 रनों की पारी खेली.
More Related News
