Independence Day 2021: 15 अगस्त की तैयारी में पुलिस ने बढ़ाई मुंबई की सुरक्षा, चप्पे-चप्पे की होगी कड़ी निगरानी
ABP News
मुंबई पुलिस 15 अगस्त के मद्देनजर पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक रात में हर सस्पेक्ट से पूछताछ की जा रही है. शहर के 94 पुलिस स्टेशंस के इंचार्ज को सख्त हिदायत दी गई है.
15 अगस्त को देश को अंग्रेजों से आज़ादी मिली थी, इसके बाद से ही हम हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं और इसी दिन देश को दुश्मनों से ज्यादा खतरा भी होता है. इसी खतरे को ध्यान में रखते हुए मुंबई पुलिस ने शहर की सुरक्षा बढ़ा दी है. मुंबई पुलिस के प्रवक्ता डीसीपी एस चैतन्य में बताया की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जितने भी सरकारी इस्टैब्लिश्मेंट हैं उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है खासकर मंत्रालय की जहां कर ध्वजारोहण का कार्यक्रम होने वाला है. पूरे शहर में होगी कड़ी निगरानीचैतन्य ने बताया की इसके अलावा कोई अप्रिय घटना ना हो इसे ध्यान में रखते हुए जिस भी व्यक्ति पर शक हो उन तमाम व्यक्तियों की तलाशी ली जा रही है और बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (BDDS) के साथ परिसर की जांच की जा रही है. मुंबई के 94 पुलिस स्टेशंस के इंचार्ज को सख्त हिदायत दी है की वे लोग हाई अलर्ट पर रहें और उनके ज्यूरीसडिक्शन में पेट्रोलिंग करते रहें. इसके अलावा एंटी टेरर सेल (एटीसी) और बीट ओफिसर को छोटे-छोटे हिस्सों से इंटेलीजेंस की जानकारी इकट्ठा करने को कहा गया है.More Related News